पिथौरागढ़। गणतंत्र दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन ने ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
आईकॉन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूर्व सैनिक संगठन के नववर्ष के कैलेंडर का भी अनावरण करते हुए सभी सदस्यों को नववर्ष पर अपना लक्ष्य तय करते हुए उसे पूरा करने की बात कही गई।
संगठन अध्यक्ष मेजर ललित सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। संगठन प्रवक्ता कैप्टन लक्ष्मण सिंह, आईकॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक गिरीश पाठक ने शुभकामनाएं देते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की गई।
संगठन के सूबेदार मेजर मनोहर सिंह बेलाल द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत पर पूर्व सैनिक जोश से भर गए।
संगठन के वार्षिक कैलेंडर का अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कैप्टन देवी चंद विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा अनावरण किया गया। संगठन द्वारा बच्चों तथा स्कूल प्रबंधन को स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।