पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की एक और बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है। उरई देवलथल की बेटी अम्बा सामंत ने गणतंत्र दिवस परेड में आर्मी डेंटल कॉर्प्स और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) का प्रतिनिधित्व किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कर्तव्य पथ पर (AFMS) ने मार्च में प्रतिभाग किया है।
इसके लिए 4 माह की प्रैक्टिस की गई थी। अम्बा ने अपनी स्नातक डिग्री आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस से प्राप्त की है और एनसीसी में बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अम्बा सामंत ने आर्मी कमीशन दिसंबर 2020 आर्मी डेंटल कॉर्प्स में कैप्टन के रूप में लिया। अम्बा के पिता गोविंद सामंत भी भूतपूर्व सैनिक हैं और माता देवेंद्री सामंत गृहणी हैं।
वर्तमान में इनका परिवार रुड़की में रहता है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का प्रतिनिधित्व करने से उनके गृह क्षेत्र देवलथल समेत पूरे पिथौरागढ़ जिले में खुशी व्याप्त है। पिथौरागढ़ नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष तपन रावत का कहना है कि सीमांत जिले की एक बेटी का गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का प्रतिनिधित्व करना सभी के लिए गौरव का क्षण है।