देहरादून। बुधवार की रात प्रदेश के वि​भिन्न हिस्सों में हिमपात और बारिश हुई। गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही नैनीताल के नैनापीक और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी नगर में हिमपात हुआ है। कालमुनी में अधिक हिमपात से थल मुनस्यारी सड़क बंद हो गई है।

धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। हिमपात और बारिश से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुमांऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी होने से अब बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे ​खिले हुए हैं। हालांकि देर से बर्फबारी और बारिश होने से सूखे के कारण बरबाद होने की कगार पर पहुंच चुकी खेती को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है।