हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन ने भारतवासियों के लिए एक गतिशील एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है। पूर्ण विश्वास है कि वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति प्रदान करेगा।

श्री बिष्ट ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत” की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने में सहायक सिद्ध होगा।समावेशी विकास के साथ ही यह बजट नए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को नए आयाम प्रदान करेगा, जिसके द्वारा विकसित भारत @ 2047 के विजन को सार्थकता मिलेगी।

*इधर* उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि आज वित मंत्री के पेश बजट से पूंजीपति मालामाल होंगे। यह बजट आम जनता के लिए ठनठन गोपाल साबित होगा।श्री आर्य ने कहा कि वित्त मंत्री से उम्मीद थी कि वे इस बजट के माध्यम से देश को बताती कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार कितने लोगों को रोज़गार दे पाई है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? वह कितना सफल हुआ? क्या सरकार पुरानी पेंशन बहाली की ओर कोई कदम उठाएगी? नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के हाथ एक बार फिर खाली रह गये। ग्रीन बोनस पर कोई चर्चा नहीं हुई । जोशीमठ आपदा पैकेज नदारद है।

दुख की बात है वित्तमंत्री महिला होकर भी महिलाओं की व्यथा को नही समझ पाई। मंहगाई को लेकर कोई राहत नही दी गई। किसानों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है। इतना ही नहीं युवाओं के रोजगार के लिए भी कुछ नही दिया गया।वित्त मंत्री ने कहा- महंगाई जायदा नहीं बढ़ी, आमदनी बढ़ी है ये अत्यंत निंदनीय है। पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ों रुपए माफ करने और ‘कॉरपोरेट टैक्स’ में लगातार छूट देने वाली मोदी सरकार..देश के आम लोगों की “जेब काटने” और “झूठे जुमले” सुनाने के अलावा कुछ भी नहीं करती है । भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करने का रिकार्ड बनाया है,ये भाजपा का जनविरोधी बजट विदाई बजट साबित होगा।