पिथौरागढ़ टुडे, 25 सितंबर 2021
मदकोट(पिथौरागढ़)। मदकोट क्षेत्र के चौना गांव में महिलाओं की बैठक हुई। बैठक में मंगल दल का गठन काते हुए खिला जेठा को अध्यक्ष चुना गया। महिलाओं ने मंगल दल के माध्यम से गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को चौना गांव में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से खिला जेठा को महिला मंगल दल का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सुनीता चिराल उपाध्यक्ष, चंद्रकला नेगी सचिव, मीना चिराल उपसचिव, ममता मेहता कोषाध्यक्ष चुना गया। भागीरथी जेष्ठा को कार्यकारिणी का संरक्षक बनाया गया। कार्यकारिणी के गठन के बाद महिलाओं ने गांव की समस्याओं पर चर्चा करते हुए गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। अध्यक्ष खिला जेठा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव में नशापान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। युवक मंगल दल के पदाधिकारियों ने इस कार्य के लिए महिला मंगल दल को पूरा सहयोग देने की बात कही। महिलाओं ने मंगल दल के माध्यम से गांव में रचनात्मक कार्य, स्वच्छता अभियान चलाने सहित सहित तमाम सामाजिक कार्य करने संकल्प भी लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *