पिथौरागढ़। जिले के पिथौरागढ़ और तेजम क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के विण क्षेत्र में स्कूटी अनियंत्रित होने से युवक की मौत हो गई। दूसरे मामले में तेजम तहसील के राया गांव की महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम विण के समीप एक स्कूटी सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी चला रहे हिमांशु भट्ट उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई। मूल रूप से भाटीगांव निवासी हिमांशु भट्ट वर्तमान में कासनी क्षेत्र में रहते थे और लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। इस हादसे में हिमांशु के साथ स्कूटी पर बैठे 17 वर्षीय मयंक दिगारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर नाचनी थाना क्षेत्र में घास काट रही एक महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष अंबी राम ने बताया कि हरुली देवी 47 वर्ष गुरुवार को बकरी चराने जंगल गई थी। बारिश से बचने के लिए वह भारी बोल्डर की ओट में बैठ गई थी। इसी बीच वह पत्थर की चपेट में आ गई। देर रात मृतका के शव को तेजम चिकित्सालय के मोर्चरी में रखा गया। शुक्रवार को मृतका का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।