हल्द्वानी। उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार, अब्दुल मलिक को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि पुलिस अब्दुल मलिक को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अभी तक धरपकड़ करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।