पिथौरागढ़। क्षेत्र के ओलिया गांव निवासी सूरज सिंह बोरा (40) पुत्र स्व. सुजान सिंह आठ फरवरी की रात आठ बजे से लापता हो गया था। मामले में परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सोमवार को प्रातः 9 बजे सूरज सिंह शव चट्टान से नीचे पड़ा मिला। परिजनों का कहना है सूरज को किसी ने मारकर वहां फैंका है। मृतक के घर में बूढ़ी मां है। उसके भाई का आठ महीने पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। घर में बूढ़ी मां रो-रो कर बेहाल है। थाना बेड़ीनाग से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग उठाई है।