देहरादून। उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से लेकर 15 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों में शीतलहर के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।