पिथौरागढ़। 8 से 11फरवरी 2024 को गच्ची वाउली स्टेडियम हैदराबाद में चल रही नेशनल मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप 2024 में जनपद के नेशनल मास्टर एथलीट कैलाश पुनेठा 65 वर्ष ने 5000 मीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक,40 वर्ष आयु वर्ग में उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत समीक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत कर जनपद के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय वैटर्रन एथलीट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके मास्टर एथलीट कैलाश पुनेठा व नेशनल मास्टर एथलीट राजेन्द्र जोशी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखंड देव भूमि मास्टर एथलैटिक्स एसोसिएशन द्वारा राज्य के पदक विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को देहरादून वापस आने पर सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया।