पिथौरागढ। के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के कक्षा 8 के छात्र हर्षित सिंह धौनी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। भारत सरकार के विज्ञान प्रधौगिकी मंत्रालय। द्वारा संचालित कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिक हर्षित धौनी के वैज्ञानिक आइडिया को चयनित किया गया है।

इसके लिए छात्र को प्रोत्साहन राशि 10000 मॉडल बनाने के लिए मिलेगी।बाल वैज्ञानिक का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया। छात्र की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, आशा महर सहित समस्त अध्यापकों, अभिभावकों ने खुशी व्यक्त कर शुभकामना दी हैं।

इससे पहले भी श्री पांडेय के मार्गदर्शन में तीन छात्रों ने एनएमएमएसएस राष्ट्रीय साधन सह छात्र वृति में सफलता प्राप्त की है।nmmss, में छात्रा अंशिका धौनी, और मंजीत नेगी ने दीपिका सौन ने राज्य स्तरीय छात्र वृत्ति में कीर्तिमान बढ़ाया।प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापकों, अभिभावकों ने बच्चों

इससे पहले भी श्री पांडेय के मार्गदर्शन में तीन छात्रों ने एनएमएमएसएस राष्ट्रीय साधन सह छात्र वृति में सफलता प्राप्त की है।nmmss, में छात्रा अंशिका धौनी, और मंजीत नेगी ने दीपिका सौन ने राज्य स्तरीय छात्र वृत्ति में कीर्तिमान बढ़ाया।
प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापकों, अभिभावकों ने बच्चों को बधाई दी है।