पिथौरागढ़। तीन बार की एशियन बॉक्सिंग चैम्पियन रही पिथौरागढ़ की निकिता चंद 57-60 लाइट वेट में 03 से 11 मार्च, 2024 तक माॅन्टिग्रो देश के बुडवा शहर में आयोजित होने जा रही यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में प्रतिभाग करेंगी।

बीते दिनों 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक रोहतक में आयोजित हुए ट्रायल में निकिता का पहला मुकाबला कर्नाटक की अंकिता राज से हुआ, जिसमें निकिता चंद विजयी रही। फाइनल मुकाबला दिल्ली की गार्गी तोमर होना था, लेकिन गार्गी तोमर के रिंग में न उतरने पर निकिता चंद को विजयी घोषित किया गया। ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर निकिता का चयन यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप हेतु किया गया है। निकिता चन्द वर्तमान में बिजेन्द्र बॉक्सिंग क्लब, पिथौरागढ़ के संस्थापक/प्रशिक्षक बिजेन्द्र मल्ल से बॉक्सिंग खेल की बारीकियाॅ सीख रही हैं।

निकिता चन्द पिथौरागढ़ जनपद के बड़ालू गांव की रहने वाली हैं। निकिता चन्द ने इससे पूर्व माह अगस्त, 2021 में दुबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर एवं यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक एवं माह मार्च, 2022 में जार्डन में आयोजित हुई ए0एस0बी0सी0 एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इस प्रतियोगिता के लिए जिले भर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।