पिथौरागढ़। तीन सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने से गुरिल्ला संगठन में केंद्र सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है। मांगों को लेकर गुरिल्ला संगठन की बैठक 22 फरवरी को सुबह 11बजे से पिथौरागढ़ नगरपालिका स्थित रामलीला मैदान में होगी।

संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम और महामंत्री भुवन सिंह बोहरा ने बताया कि नौकरी, पेंशन और मुआवजे की मांग को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उनके पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला आने के बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।