पिथौरागढ़। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बौन, श्रीनगर में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान ओलम्पियाड प्रतियोगिता में मानस एकेडमी पिथौरागढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की टीम में आयुष्मान भट्ट, निशिता दरियाल एवं प्रशान्त शर्मा ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ में कॉलेज के निदेशक प्रो० अजीत सिंह के निर्देशन में रजिस्ट्रार प्रो० हेमन्त पाण्डे संयोजक प्रो० योगेश कोठारी, डा० पुनीत वर्मा द्वारा आयोजित की गयी। विद्यालय स्तर पर छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के प्रवक्ता एस०एस०बोहरा, प्रकाश चन्द एवं ललित महर द्वारा किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ० अशोक कुमार पन्त ने छात्रों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयास की सराहना की, और इसी प्रकार आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक मीनू भटट देवाशीष पन्त, प्रधानाचार्य सुनीता रावत एवं एडम आफीसर गजेन्द्र सिंह बोहरा ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

