पिथौरागढ़ के जगदंबा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र जोशी का हाल ही में आयोजित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है । मूल रूप से चहज गंगोलीहाट निवासी शैलेंद्र के पिता षष्टी बल्लभ जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं एवं माता कलावती जोशी ग्रहणी हैं ।
बचपन से ही मेधावी शैलेंद्र ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की वरीयता सूची में भी स्थान प्राप्त किया था । इंटरमीडिएट की पढ़ाई के उपरांत शैलेंद्र ने भारतीय वायु सेना की तकनीकी शाखा में पंद्रह वर्ष सेवा की । वायु सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद शैलेंद्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की ।
पाँच भाई बहनों में चौथे शैलेंद्र के बड़े भाई डॉ ज्ञानेश जोशी एफ़आरआई देहरादून में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर एवं छोटे भाई डॉ बृजेश जोशी दिल्ली में न्यूरोसर्जन हैं ।
वर्तमान में शैलेंद्र प्रोफेसर प्रेमलता पंत के मार्गदर्शन में इतिहास विषय से पीएचडी कर रहे हैं । शैलेंद्र ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारी के साथ मेहनत की आवश्यकता है । शैलेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार , गुरुजनों एवं मित्रों को दिया है।