पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला की दुकान में प्लास्टिक का चावल होने की शिकायत पर पिथौरागढ़ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा आठगांव सीलिंग पहुंचे।
कुछ लोगों ने सस्ता गल्ला की दुकान से लिए गए चावल को प्लास्टिक का चावल बताते हुए शिकायत की। इसके बाद श्री शर्मा गांव पहुंचे। उन्होंने चावलों की जांच की। उन्होंने चावल को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि इसमें भ्रम करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्लास्टिक का चावल नहीं बल्कि फोर्टीफाइड चावल है और पूरी तरह से सुरक्षित और पौष्टिक है। इससे पूर्व धारचूला के कुछ गांवों में भी प्लास्टिक का चावल मिलने की अफवाह उड़ी थी।