देहरादून। मीडिया समूह उत्तरजन एवं 10 अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा ओएनजीसी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में रिवर्स पलायन एवं सीमान्त क्षेत्र में राज्य के पहले वोकेशनल कालेज के संचालन तथा पलायन रोकने के प्रयासों के लिए मानस ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के निदेशक इंजीनियर देवाशीष पन्त को “उत्तराखण्ड गौरव ” से सम्मानित किया गया।

समारोह में दून विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल तथा पूर्व मुख्य सचिव एस एस पांगती आईएएस द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पांगती ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सीमान्त क्षेत्र से युवाओं के पलायन को रोकने तथा उन्हें रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने हेतु देवाशीष पन्त द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके परिणाम दूरगामी होंगे। इस अवसर पर पीसी ध्यानी, ताजवर जागी, पीसी थपलियाल, गुणानन्द जखमोला, एसडी जोगी, पद्मश्री माधुरी बर्थवाल समेत देहराद्न के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

देवाशीष पन्त ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सम्मान से उनका दायित्व और बढ़ गया है। अब और अधिक प्रयास जारी रहेंगे। देवाशीष पन्त को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मिलने पर मानस कालेज एवं मानस एकेडमी में हर्ष का वातावरण है। डा.नीलाम्बर पुनेठा, शिरीष पत्त, ललित पन्त, अंशुल पंत, योगेश भट्ट, अनिल शर्मा, मीनू भट्ट, सुनीता रावत, गजेन्द्र बोरा समेत अनेकों लोगों ने बधाई दी है।