पिथौरागढ़। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर नाराजगी जताते हुए विसंगतियों को शीघ्र दूर किए जाने की मांग की है। कहा कि पेंशन से कटौती के बाद भी कार्ड धारक को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।
सोरगढ़ रामलीला मैदान में हुई बैठक में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड की समस्याएं उठाते हुए कहा कि जिन अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया है उनमें उपचार की पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स गोल्डन कार्ड योजना से नहीं जुड़े हैं, उन्हें अविलंब गोल्डन कार्ड से जोड़ा जाए। गोल्डन कार्ड से वंचित पेंशनर्स को वर्ष 2006 से पूर्व के शासनादेशों के अनुरूप चिकित्सा प्रतिभूति दिए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया गया।
बैठक में राजकीय शिक्षक, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों के पेंशन निर्धारण मसले पर चर्चा हुई और तय किया गया कि पेंशन निर्धारण में कोई भी अनुचित कटौती नहीं होने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष पीबी जोशी ने पेंशनर्स हित में संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण रखा। कोषाध्यक्ष जगदीश थापा ने आय-व्यय की जानकारी सदस्यों के सामने रखी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमसी जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में राधिका सेन, चंद्रशेखर भट्ट, सुभाष जोशी, आरएस खनका, भाष्करानंद जोशी, महिमन कन्याल, अमरनाथ जुकरिया, लक्ष्मीदत्त तिवारी, केसी जोशी, भुवन चंद्र जोशी, नवीन चंद्र पांडे, केएस भाटिया, नवीन चौधरी, हेम चंद्र जोशी आदि ने विचार रखे।