पिथौरागढ़। 17 फरवरी की रात्रि में थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना थल पुलिस द्वारा ग्राम तुरगोली के पास घाटीगाड़ को जाने वाले रास्ते पर वाहन पिकप सं यूके 05सीए-1154 को रोककर चैक किया जिसमें 37 पेटी शराब और बीयर मिली।

वाहन चालक बॉबी कुमार और दूसरा व्यक्ति पूरन सिंह शराब परिवहन करने संबंधी कोई कागज नहीं दिखा सके।पुलिस ने बॉबी कुमार की गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूरन सिंह चुफाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों के विरूद्ध थाना थल में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, शंकर सिंह देवड़ी, कांस्टेबल चालक जगदीश मारकूना, कमल किशोर शामिल रहे।