पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने भुरमुनी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 28 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
अपने भ्रमण के दौरान विधायक महर ने कालसिन कटिया से भुरमुनी तक सड़क का डामरीकरण, भुरमुनी तड़ाग में ओपन जिम के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये, बारात घर के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी। इसके अलावा वैष्णवी मंदिर के जीर्णोंद्धार के लिए पांच लाख, गोरंगचौड़ इंटर कालेज में पाकशाला के लिए पांच लाख रुपये और सैमजी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक महर ने कहा कि गोरंगघाटी क्षेत्र में विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कमला देवी, प्रधान रवींद्र कुमार, आनंद सिंह, प्रधान मनोज बिष्ट, कै.सुरेंद्र सिंह धानिक, माधो सिंह, बबलू धानिक, दिनेश धानिक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।