पिथौरागढ़। मुनस्यारी के बुई पातों सड़क पर निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे मजदूरों पर बोल्डर मलबा गिरने से नेपाल के दार्चुला निवासी 45 वर्षीय दान सिंह धामी पुत्र हीरा धामी दार्चुला की मौत हो गई। 25 वर्षीय राजेश समाल पुत्र कल्याण सिंह , 40 वर्षीय वीर सिंह समाल पुत्र काशी समाल मलबे बोल्डर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 से सीएचसी मुनस्यारी लाया गया। जहां पर डाक्टर अजय द्वारा उपचार किया गया।