धारचूला/ पिथौरागढ़. दारमा और व्यास घाटी के चीन सीमा से सटे गांवों में दो दिन बाद सोमवार को अचानक मौसम खराब हो गया। मौसम खराब होने से दारमा घाटी के प्रसिद्ध पंचाचुली ग्लेशियर की तलहटी में पिछले तीन सप्ताह से हिंदी फिल्म दुर्गम की शूटिंग कर रही फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की टीम भी परेशान है।

ग्राम दांतू के होम स्टे संचालक महेश दताल और मनोज दताल ने बताया की भारी हिमपात होने से सभी प्राकृतिक स्रोत में पानी जम गया है।लोगो को नदी से पानी लाने और बर्फ को पिघलाकर पीने को मजबूर है। वही व्यास घाटी के गुंजी में भी सोमवार को अचानक मौसम खराब होने से ठंड बड़ गई है। पिथौरागढ़ में भी सुबह से बादल छाए रहने के कारण दिनभर कड़ाके की ठंड रही। ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।