पिथौरागढ़। थल में छोटी पुलिया के पास बाजार में तेज रफ्तार एक कार की चपेट में आने से गर्जिला निवासी युवती घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार महिला चला रही थी और टक्कर से घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार स्वामी फरार हो गई।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सत्याल ने मानवता के नाते गरीब परिवार की इस युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर ले जाकर उसे प्राथमिक उपचार दिलाया। उपचार के बाद युवती को 108 वाहन से पिथौरागढ़ रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि घायल युवती की अगले माह शादी होनी हैं। परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद थल थाने में लिखित तहरीर दी है।