पिथौरागढ़। जिले के झौलखेत रियांसी गांव की महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर परंपरागत जल स्रोत में पानी कम होने का मामला उठाया। महिलाओं ने कहा कि जल स्रोत के ऊपर बोरिंग करने से जल स्रोत में पानी कम हो गया है। अब ग्रामीणों को जरूरत का पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने कहा कि गांव में 25-30 परिवार रहते हैं। सभी परिवार परंपरागत जल स्रोत से पानी की आपूर्ति करते हैं। जल स्रोत के ठीक ऊपर बोरिंग करने से स्रोत का पानी कम हो गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान राधिका देवी, प्रेमा, तनुजा खड़ायत, रेखा चंद, कमला चंद, पूनम चंद, देवकी खड़ायत, कमला आदि महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने कहा कि यदि इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।