पिथौरागढ़। भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर की विभिन्न कार्य क्षेत्र से संबंधित नारीशक्ति ने प्रतिभाग किया.
स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी द्वारा सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में महिलाओं की भागीदारी के सम्बंध में बताया गया. साथ ही साथ उन्होंने महिलाओं के लिए स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. समारोह में बीना दत्त , मीनू भट्ट, उमा पाठक एवं दीपिका आदि उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्रद्धा गंगवार द्वारा किया गया.