पिथौरागढ।धारचूला में आगामी चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की ।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनसमस्याएं भी सुनी , व्यास घाटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हेली से यात्रा कराने की मांग की, ग्रामीणों ने गुंजी में माइग्रेशन से पहले बिजली पानी और संचार की सेवा सुचारू करने की मांग की डीएम रीना जोशी ग्रामीणों को बताया की व्यास घाटी के गांव को ग्रिड से जोड़ा जाएगा । ग्रामीणों ने चुनाव को माइग्रेशन गांव में कराने की मांग की है , खोतिला के ग्रामीणों ने पानी और सड़क की व्यवस्था दूरस्थ नही होने पर चुनाव बहिस्कार की चेतावनी दी , गुंजी के ग्रामीणों ने पूर्वजों समय से काबिज भूमि पर मालिकाना हक देने की मांग की है ।
वहीं धारचूला में बाहरी व्यवसायींयो को बाहर करने के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने साफ कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को दुकानों को खाली करने को नहीं कहेगा शांती व्यवस्था बनी रहे नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी ।वहीं बाहरी व्यापारीयों ने कहा हम व्यापार संघ के सदस्य थे हम को फिर से जोड़ा जाय पुलिस अधीक्षक ने भीज्ञकहा कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर कार्यवाही की जायेगी।