पिथौरागढ़ ।के बस्ते क्षेत्र में तेंदुआ आंगन में आकर पालतू कुत्ते पर झपट पड़ा। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। शहर के बीचोबीच आबादी में तेंदुए के घुसने से लोगों में दहशत है। पिथौरागढ़ के बस्ते गांव निवासी राजेश धामी ने बताया कि रविवार की देर शाम वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ आंगन में घूम रहे थे। इसी दौरान खेतों की ओर से आया तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। जब तक तेंदुआ उन्हें या बच्ची को नुकसान पहुंचाता उससे पहले ही उनका कुत्ता तेंदुए से भिड़ गया। इसके बाद जब उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया। तेंदुए के हमले में कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया। राजेश धामी ने वन विभाग से तेंदुए से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।