धारचूला (पिथौरागढ़)। पिछले 50 साल से कांग्रेस की सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता शकुंतला दताल, पूर्व बीडीसी सदस्य जानकी बुरफाल ने अपने 10 कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे में बीजेपी के अनुसूचित जनजाति के पदाधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने शकुंतला दताल को पार्टी का गमछा पहनाकर सम्मानित किया। बाकी 10 कार्यकर्ताओ को सांसद अजय टम्टा,विधायक बिशन बिशन सिंह चुफाल, बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र नबियाल जिला अध्यक्ष योगेश गर्बयाल और जिला अध्यक्ष महेंद्र बुदियाल ने आदि ने पार्टी का गमछा पहनाया। शकुंतला दताल ने पीएम और सीएम के सीमांत की विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने की बात कही।
बता दें शकुंतला दताल पिछले 50 साल से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर जमीनी तौर पर कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2007 में विधायक का चुनाव भी कांग्रेस पार्टी से लड़ी थी। पिछले दिनों सांसद अजय टम्टा के धारचूला दौरे पर गुंजी प्रधान सुरेश गुंज्याल सहित गांव के 30 कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।