धारचूला। पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी गांव तिदांग, गो, दुग्तु और फिलम आदि गांवों में घरों को तोड़ फोड़ कर राशन और अन्य कीमती सामानों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस कारण ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।दीलिंग दारमा सेवा समिति सक्रिय सदस्य गोविंद सिंह सेलाल ने बताया कि ग्राम तिदांग में एक, गो में एक दुगतु में एक और फिल्म में 12 घरों में तोड़ फोड़ और राशन को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने भालू और शिकारियों द्वारा नुकसान पहुंचाने का आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान फिल्म बिंद्रा देवी ,समिति के महासचिव दिनेश चलाल और पीड़ित परिवार ने एसडीएम और वन विभाग को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर डीसी जोशी, छह जवान और पुलिस की संयुक्त टीम जांच के लिए गांव को रवाना हो चुकी है। इसके अलावा संबंधित परिवार भी गांव गए हैं। ग्राम प्रधान फिल्म की बिंद्रा देवी ने प्रशासन और वन विभाग से पीड़ित परिवानों को मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि शीतकाल के दौरान सभी परिवार घरों में ताले लगाकर धारचूला आ जाते हैं।