पिथौरागढ़। नगर पालिका परिषद में जरूरतमंदों की मदद के लिए ट्रिपल आर केंद्र की स्थापना की गई है। नगर पालिका के ईओ व नेकी की दीवार के संयोजक ने संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की। नगर पालिका परिषद में जरूरतमंदों के लिए कपड़े, कापी – किताब ,दरी, बच्चों के खिलौने, जूते, चप्पल रेड्यूस रीयूज एंड रीसाइकिल सेन्टर खोल दिया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी व नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री ने संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि नेकी की दीवार के युवाओं की टीम के साथ यह सार्थक पहल पूरे नगर क्षेत्र में चलाई जाएगी। नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री ने अधिशासी अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जून 2013 से जिले भर में नेकी की दीवार का युवाओं द्वारा संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की इस पहल से युवाओं का उत्साह और बढ़ गया है। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए जरूरतमंदों की मदद को आगे आने की अपील की। लोग घर में पड़ी निष्प्रयोज्य सामग्री को इस केंद्र में रखकर मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर नेकी की दीवार के राकेश वर्मा, ई. उमेश अवस्थी, एन बी पांडेय, सुमित चन्द मौजूद रहे।