पिथौरागढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध ध्वज मंदिर में क्षेत्र की सुख, शांति के लिए 12 साल बाद चौरठिया हवन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। देव डांगरों ने अवतरित होकर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
बृहस्पतिवार को कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव से ढोल, नगाड़ों के साथ ध्वज जयंती मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सतगढ़ गांव के खतेड़ा तोक से मां जयंती का भनार मंदिर तक पहुंचाया गया। कलश यात्रा चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार करने के बाद ध्वज मंदिर पहुंची। यहां पूजा, अर्चना के बाद चौरठिया हवन किया गया। हवन के बाद देव डांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ध्वज मंदिर के पंडा नंदा प्रसाद कापड़ी, चौरठिया रमेश कापड़ी, पधान दीपक कापड़ी, चौरठिया पंडित दायानिधि पांडेय(शास्त्री), शिरीष उपाध्याय, दिवाकर पांडेय,राजेंद्र कापड़ी, जय दत्त कापड़ी,बशीधर कापड़ी सहित कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे।