पिथौरागढ़ जिले में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब वन विभाग ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा है कि जंगलों में आग लगाने वालों पर वन अधिनियम के तहत तो कार्रवाई होगी ही साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। मुनस्यारी में जंगल में आग लगने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक आग से 50 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। वन विभाग वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियानों को तेज कर रहा है। स्कूली बच्चों युवाओं और ग्रामीणों के बीच नियमित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वनाग्नि पर रोकथाम करने वाले ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।