पिथोरागढ।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में मनाया गया प्रथम बस्ता रहित दिवस उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में प्रथम बस्ता रहित दिवस प्रतिभा दिवस के रुप में मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभा दिवस के विषय में बच्चों को बताया गया।और बस्ता रहित दिवस की रुप रेखा रखी।विधालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों, एवं 9 से 12 तक के बच्चों को अलग अलग समूह में बाटकर कृषि संबंधी कार्य की जानकारी, मृदा प्रबंधन,स्वच्छता, स्वच्छ पानी, जल संरक्षण, क्यारी निर्माण, रख रखाव, बीजों की जानकारी, सब्जियों, फलों की जानकारी , पर्यावरण संरक्षण, आदि की जानकारी दी गईं।और बच्चों ने क्यारियों का निर्माण भी किया।अनिल कुमार द्वारा बच्चों को नेतृत्व विकास, संबंधी जानकारी दी गईं।राजेंद्र पांडेय द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों, और प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अन्त में बच्चों के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया।कक्षा 12 की टीम विजेता रही।प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को पुरुस्कृत किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, अनिल कुमार, राजेंद्र पांडेय, आशा महर, हीरा बल्लभ भट्ट सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।