पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति से 17800 रुपये नकद और सट्टे की पर्चियां बरामद की गई हैं। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर जिले में नशे और जुए के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चौकी वड्डा प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी के नेतृत्व में लेलू गांव में चेकिंग के दौरान एक परचून की दुकान में सट्टा लगाने पर धन सिंह को गिरफ्तार किया। लोगों को आईपीएल में पैसे लगाकर नौ गुना देने का लालच दिया जा रहा था।