धारचूला। ग्राम पंचायत बलुवाकोट के तोक थोड़ा निवासी गोविंद राम उम्र 40 शनिवार देर शाम मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहा था। बादलों की गड़गड़ाहट के बीच तेज आंधी तूफान चलने के दौरान गोविंद राम का संतुलन बिगड़ा पर वह एक हजार गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

बीडीसी मेंबर पुष्कर राम ने बताया कि गोविंद राम शनिवार देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मृतक की पत्नी पुष्मा देवी और अन्य लोगो ने रातभर काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार तड़के मृतक के मोबाइल और चप्पल खाई के पास मिलने पर ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद गहरी खाई में शव देखा गया। बीडीसी मेंबर पुष्कर राम और मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र राम ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद थाना बलुवाकोट से एएससाई नरेंद्र पाल, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कास्टेबल प्रभात राणा मौके में पहुंचे।पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे की मेहनत के बाद शव को सड़क तक आए। मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर कर शव को पीएम के लिए धारचूला भेज दिया गया। ग्राम प्रधान पुरन ग्वाल ने प्रशाशन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।