धारचूला (पिथौरागढ़)। उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में धारचूला के आर्मी स्कूल के कार्तिक भट्ट ने मेरिट सूची में 8 वे और जतिन सिंह ने 21 वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आर्मी पब्लिक स्कूल के कार्तिक भट्ट ने उत्तराखंड के हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत के साथ 500 में से 490 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8 वा और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्तिक भट्ट के पिता नवीन भट्ट कुमाऊं स्काउट में हवलदार के पद में तैनात है। और माता अनीता भट्ट आर्मी पब्लिक स्कूल में पिछले 2013 से शिक्षक पद में नियुक्त है।कार्तिक भट्ट के मेरिट सूची में नाम आने पर माता पिता और अन्य सभी खुश है। पिता नवीन भट्ट ने बताया कि कार्तिक की आगे की शिक्षा आडेंन प्रोग्रेसीव स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी में होगी। कार्तिक भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया और उन्होंने बताया की सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना उनका लक्ष्य है

वही आर्मी स्कूल के ग्राम पंचायत खुमती के जतिन सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.40% के साथ 500 में से 477अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की प्रदेश मेरिट सूची में 21वी और जिले में 17 वां स्थान हासिल किया है। जतिन सिंह भी सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते है।विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वाति नौटियाल ने बताया की शीघ्र ही दोनो होनहार छात्र का विद्यालय में स्वागत और सम्मानित किया जाएगा।प्रधानाचार्य ने बताया की उनके विद्यालय में 18 छात्रों ने हाई स्कूल की परीक्षा दी और रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर उन्होंने सभी छात्र और गुरुजनों को बधाई दी।