पिथौरागढ़। ध्वज के जंगलों में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। सतगढ़ के ग्रामीणों ने अपने गांव के बने सोशल मीडिया ग्रुपों में आग बुझाने का अनुरोध किया। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। जंगल काफी घना है यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो बहुमूल्य वन संपदा के साथ ही गांवों के पेयजल स्रोतों पर भी गंभीर संकट गहरा जाएगा। सतगढ़ गांव के के राजेंद्र कापड़ी, दीपक कापड़ी समेत कई युवा आग बुझाने ध्वज की ओर रवाना हुए हैं। संवाद