धारचूला( पिथौरागढ़)। हेली दर्शन योजना के विरोध में ब्यास जनजाति संघर्ष समिति, होम स्टे और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और सात ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का धरना गुंजी मनेला में दूसरे दिन शनिवार को दोपहर तक जारी रहा। एसडीएम के निर्देश के बाद तहसीलदार राम प्रसाद आर्या, राजस्व और पुलिस की टीम के साथ शनिवार को गुंजी पहुंचे।तहसीलदार द्वारा बाहरी प्राइवेट वाहनों के मालिकों पर उचित करवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दोपहर बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

तहसीलदार ने बताया कि रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नबियाल ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। शनिवार को गुंजी में स्थित केएमवीएन गेस्ट हाउस के बाहर बीडीसी मेंबर प्रियंका गुंज्याल, पूर्व प्रधान अर्चना गुंज्याल, हरीश कुटियाल, समिति के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।बता दें पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हेली दर्शन यात्रा के विरोध में व्यास घाटी के होम स्टे संचालक और टैक्सी यूनियन आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग बाहरी व्यक्तियों के वाहन लाकर यात्रा का संचालन कर रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा।