पिथौरागढ़। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन पिथौरागढ़ कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी की अध्यक्षता व सचिव कैलाश पुनेठा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर विगत एक वर्ष से अभी तक सेवानिवृत्त शिक्षकों, प्रवक्ताओं, प्राचार्यो के पेंशन निर्धारण विभाग में लम्बित पड़े होने पर नाराजगी जताई गई।
बैठक में एमसी जोशी, भास्करानंद जोशी, धनीराम चन्याल, कैलाश पुनेठा, बी बी भट्ट ने सुझाव दिया कि नियमानुसार सेवानिवृत्त की तिथि से 45 दिन में यदि पेंशन एवं उपादान की राशि नहीं सम्भव हो तो सेवानिवृत्त पेंशनर्स को जीवन यापन हेतु अन्नन्तिम पेंशन एवम उपादान की धनराशि देने का विधान है। परन्तु नियमानुसार अभी तक कारवाई न करना विभाग की घोर लापरवाही है। बैठक में जगदीश थापा, ए एन जुकरिया, महिमन कन्याल, राधिका सेन, रामानुज प्रसाद द्वारा सदन से मांग की कि पेंशन एवं उपादान का भुगतान नियमानुसार अन्य जनपदों में किये जा रहे निर्धारण के अनुसार इस जनपद में भी अविलंब करवाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं वित्त अधिकारी से वार्ता करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष श्री जोशी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अन्नन्तिम उपादान की धनराशि भी कटौती कर के दी जा रही है। अभी तक संगठन के पास लगभग सात आठ पेंशनर्स के प्रत्यावेदन आ चुके हैं जिनका पेंशन निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है। सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त प्रकरण के समाधान हेतु संगठन का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 07 मई को मुख्य शिक्षा अधिकारी से दो सूत्रीय मांगों के सम्बंध में मुलाकात कर समाधान का प्रयास करेगा। बैठक में लक्ष्मी दत तिवारी, सी एस भट्ट, भास्कर जोशी, नबीन पांडेय, कैलाश जोशी, भास्कर पुनेठा, हीरा बल्लभ भट्ट ने भी अपने सुझाव दिये।