पिथौरागढ़। एलडब्लूएस कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि हवलदार प्रसाद और विशिष्ट अतिथि जगत सिंह खाती, प्रधानाचार्य अंजना दास ने हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर विद्यालय की सराहना की।
हाईस्कूल में 87 प्रतिशत नंबर लाने वाली अलीमा, 81 प्रतिशत नंबर लाने वाली प्राची, 77.6 नंबर लाने वाली अनुष्का को सम्मानित किया गया। इस दौरान इंटर कला वर्ग में 83.6 नंबर लाने वाल नेहा और विज्ञान वर्ग में 82.4 प्रतिशत नंबर लाने वाली बबीता को सम्मानित किया गया। इस दौरान 83.4 प्रतिशत नंबर लाने वाली सुष्मिता, 81.2 प्रतिशत नंबर लाने वाली निशा, 81 प्रतिशत नंबर लाने वाली प्रीति ओझा, 80 प्रतिशत नंबर लाने वाली रवीना,82 प्रतिशत नंबर लाने वाली अंजली, 77.8 प्रतिशत नंबर लाने वाली नेहा बिष्ट,76 प्रतिशत नंबर लाने वाली दिया, सानिया और समीना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचलान एम फिलिप ने किया। इस मौेक पर परीक्षा प्रभारी शालिनी सिंह, निरंजना मसीह, तृप्ता सिंह, एस जेकब सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रही।