पिथौरागढ़। मुनस्यारी में धापा-मिलम मोटर मार्ग में सड़क कटिंग के दौरान एक चट्टान पोकलैंड मशीन के ऊपर गिर गई। इस दुर्घटना में चट्टानों के नीचे दबने से ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिन में 12:40 बजे स्यूनी के समीप चट्टान काटते समय एक बड़ा हिस्सा पोकलैंड के ऊपर गिर गया। इससे मशीन ऑपरेटर मनोज सिंह सामंत पुत्र प्रह्लाद सिंह ग्राम पडगा बडोली जिला चंपावत की मौके पर ही मौत हो गई। लीलम के राजस्व उपनिरीक्षक ने फोन से इसकी सूचना मुनस्यारी थाना पुलिस को दी।