जाजरदेवल के गैठना गांव में पानी का संकट गहराया हुआ है। पानी नहीं आने से लोग खासे परेशान है। जिससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को जल संस्थान के कैलीगाड़ स्थित पानी के टैंक में तालाबंदी कर विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल संस्थान पर हर घर नल हर घर जल योजना के काम में लेटलतिफी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जाजरदेवल के कैलीगाड़ में जलसंस्थान ने नलकूप खुदवाया था। जिसके लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन भी दी थी। ग्रामीण विगत 3 वर्षों से जल संस्थान के अधिकारियों से पानी आपूर्ति की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली से लोग खासे अक्रोषित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर घर नल हर घर जल योजना के तहत विभाग ने पाइप की लाइन बिछाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक हर घर जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं होगी तब तक जल संस्थान के पानी के टैंक से पानी की आपूर्ति पूर्णतया बाधित की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान कमला देवी, सूबेदार दीवान सिंह, जोगा भट्ट, दयाकिशन जोशी, गिरीश जोशी, रघुवर दत्त जोशी समेत ग्रामीण मौजूद रहे। जल संस्थान के लिखित आश्वासन के बाद माने ग्रामीणहर घर जल योजना के सेकेंड फेस के काम की मांग लेकर ग्रामीणों ने विभाग के टैंक मैं तालाबंदी की साथ ही काम शुरू होने तक पानी की सप्लाई बंद रखने की चेतावनी दी। प्रदर्शन स्थल में मौजूद जल संस्थान के अभियंता विपिन विश्वकर्मा के आने वाले सोमवार से काम शुरू होने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई बहाल की।