पिथौरागढ़। महर्षि विद्या मंदिर पिथौरागढ़ में अक्षय तृतीया समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय प्रांगण में पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु जोशी ने किया। पांचों हवन कुंड में मंत्रोच्चारण के बीच आहूति दी गई। अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता आती है। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।