पिथौरागढ़: पिछले दिनों दोगड़ाकेदार नेपाल में आयोजित साहित्यिक सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले युवा बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य की पुस्तकों का अनुवाद नेपाली भाषा में किया जाएगा। शौर्य ने अपनी पुस्तकों को प्रदीप गेवली पूर्व विदेश मंत्री नेपाल, राजेन्द्र सिंह रावल पूर्व मुख्यमंत्री सुदूर पश्चिम प्रदेश नेपाल को भेंट किया।साथ ही उन्होंने अपनी लिखी आधा दर्जन पुस्तकों को जिला शिक्षा अधिकारी बैतड़ी नरेंद्र प्रसाद अवस्थी को भेंट की। प्रदीप गेवाली ने शौर्य की पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा कि यह बालमन के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगी। राजेन्द्र रावल ने स्वच्छता के सिपाही ,जल की पुकार और गुलदार दगड़िया पुस्तकों के नेपाली अनुवाद की आवश्यकता पर बल दिया। जिला शिक्षा अधिकारी बैतड़ी नरेंद्र प्रसाद अवस्थी ने कहा कि जल्द ही एक पैनल बनाकर इंजी. ललित शौर्य की पुस्तकों को नेपाली में अनुवाद किया जाएगा। शौर्य की पुस्तकें स्वच्छता जागरूकता, जल संरक्षण, वन संरक्षण, विज्ञान की घटनाओं को रोचक तरीके से बतलाती हैं। निश्चित ही नेपाल के छात्र-छात्राएं भी उनके साहित्य से लाभ ले सकेंगें। इससे पूर्व भी इंजी ललित की 50 से अधिक कहानियों का अनुवाद अंग्रेजी, मराठी, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, गुरुमुखी, कुमाउनी, गढ़वाली, गुजराती आदि भाषाओं में हो चुका है। शौर्य कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं।