पिथौरागढ़। शनिवार को जनपद के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के 275 मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।

जनपद मुख्यालय में गठित बैंच संख्या 01 के पीठासीन अधिकारी शंकर राज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पिथौरागढ़ एवं सदस्य निशान्त पुनेडा, एडवोकेट ने जिला एवं सत्र न्यायालय के 01 आपराधिक शमनीय मामले, 07 (138 एन आई एक्ट) के वाद जिसमें 33,50,000/- (तैतीस लाख पचास हजार) 03 अन्य प्रकति का वाद जिसमें, 5,90,000/- (पांच लाख नब्बे हजार), कुल 11 मामलों का निस्तारण किया गया। इसी बैंच ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय का 01 आपराधिक शमनीय मामले का भी निस्तारण किया। कुल 12 मामलों का निस्तारण किया। बैंच संख्या 02 के पीठासीन अधिकारी संजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ व सदस्य विनोद सिंह मतवाल, एडवोकेट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के 04 आपराधिक शमनीय मामले, 08 एन०आई० एक्ट जिसमें तीस लाख छत्तीस हजार (30.36,000/-) 05 वैवाहिक वाद जिसमें दो लाख छत्तीस हजार (2,36,000/-), 108 एम० वी० एक्ट जिनमें एक लाख बाइस हजार पांच सौ (1.22.500/-) का सेटलमेन्ट, कुल 125 मामलों का निस्तारण किया।बैच संख्या 03 के पीठासीन अधिकारी आरती सरोहा, वरिष्ट सिविल जज, पिथौरागढ़ एवं सदस्य प्रदीप पाठक, एडवोकेट ने 01 एन०आई० एक्ट जिसमें पांच लाख (5,00,000/-) 05 वैवाहिक मामले, 02 अन्य दिवानी वाद जिसमें दो लाख जैसठ हजार एक सौ एकत्तीस (2.63,131/-) तथा 06 एम० वी० एक्ट, जिसमें चौवह हजार (14,000/-) का सैटलमेन्ट किया गया। कुल 14 मामलों का निस्तारण किया गया। बैच संख्या 04 के पीठासीन अधिकारी पूनम टोडी, सिविल जज, पिथौरागढ़ एवं सदस्य ललिता एडवोकेट ने 01 वैवाहिक मामला, 02 अन्य दिवानी प्रकृति का वाद, जिसमें छियानवे हजार रूपये (96,000/-), तथा 13 एम० वी० एक्ट सम्बन्धी मामलों जिसमें इग्यारह हजार (11,000/-) कुल 16 मामलों का निस्तारण किया गया। इस बैंच ने बैंक ऋण सम्बन्धी 15 प्री लिटिगेशन मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया (14,83,500/-) चौदह लाख तिरासी हजार पांच सौ का सेटलमेंट हुआ। इसी बैंच ने सिविल जज गंगोलीहाट न्यायालय के 02 आपराधिक शमनीय मामले, 02 एन०आई० एक्ट जिसमें दो लाख पचास हजार (2.50,000/-), 04 एम० वी० एक्ट जिसमें तीन हजार (3.000/-) कुल 08 मामलों का निस्तारण किया गया।

बैंच संख्या 05 के पीठासीन अधिकारी अवन्तिका सिंह चौधरी, सिविल जज, डीडीहाट एवं सदस्य त्रिलोक सिंह जंगपांगी एडवोकेट ने 04 आपराधिक शमनीय मामले, 03 एन०आई० एक्ट जिसमें आठ लाख पन्द्रह हजार रूपये (8,15,000/-). 02 बैंक ऋण सम्बन्धी मामले, जिसमें तीन लाख पच्चीस हजार नौ सौ तैतालीस (3,25,943/-). 05 वैवाहिक मामले, 05 एम० वी० एक्ट जिसमें बारह हजार रूपये (12,000/-), कुल 19 मामलों का निस्तारण किया गया। इस बैंच ने न्यायालय डीडीहाट अन्तर्गत बैंक ऋण सम्बन्धी 41 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें इकावन लाख सैंतालीस हजार चार सी पच्चीस रूपये (51,47.425/-) का सेटलमेंट हुआ। इसी बैंच ने सिविल जज, धारचूला न्यायालय के 01 आपराधिक शमनीय मामले, 02 वैवाहिक मामले, 19 एम० वी० एक्ट, जिनमें नौ हजार पांच सौ रूपये (9,500/-) कुल 22 मामलों का निस्तारण किया गया। इस बैंच ने न्यायालय धारचूला अन्तर्गत बैंक ऋण सम्बन्धी 03 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें एक लाख बावन हजार रू० (1,52,000/-) का सेटलमेंट हुआ।लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं, बैंक के अधिकारियों, एवं न्यायालय के कर्मचारियों आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।