पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में अधिवक्ताओं ने नैनीताल हाईकोर्ट के ऋषिकेश शिफ्ट करने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने शिफ्टिंग का निर्णय शीघ्र वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सोमवार को अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। उन्होंने यहां हाईकोर्ट की बैंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिस समय राज्य बना था उस समय राजधानी को देहरादून में रखने और हाईकोर्ट को नैनीताल में रखने की बात तय हुई थी। अब धीरे-धीरे कुमाऊं से सारे सरकारी दफ्तरों को बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने का प्रयास कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को दो भागों में बांटने का है, जिसे अधिवक्ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर एडवोकेट निर्मल चौधरी, गिरीश भट्ट, अनिल रौतेला, रमेश कापड़ी, बहादुर चंद, पंकज शर्मा, आशीष हावर्ड, रवि पुनेठा, गुंजन बिष्ट, आसिफ खान सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

You missed