हल्द्वानी। सोमवार को हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश को जा रही था।इस दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है।भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को छोटा कैलाश को जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकल गया जहां दो लोगों की मौत हुई है। हादसे में वाहन के खाई में से बिशन दत्त पांडे (70) निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चालक धीरज घायल हो गया। घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिकअप वाहन का क्रॉस टूटने के चलते पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।