पिथौरागढ़। विभिन्न संगठनों ने महादेव आजीविका स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष और देवभूमि दुग्ध डेरी एवं पहाड़ी कैफे की संचालिका कलावती देवी को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया। रविवार को बालाकोट में आयोजित कार्यक्रम में जाग उठा पहाड़ और पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति ने कलावती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जाग उठा पहाड़ के संयोजक गाेपू महर ने कहा कि कलावती देवी ने लंबे संघर्ष के बाद महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है। इस समिति से जुड़कर आज 14 गांवों की 95 समूह की 700 से अधिक महिलाएं दूध उत्पादन, पिरूल से सजावटी सामान, ऐपन आदि बनाकर स्वरोजगार कर रही हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दान सिंह वल्दिया, महासचिव ललित धानिक, भूपेश जोशी, कम्मू चंद, एमसी भट्ट, करणी अधिकारी दिव्यम चौहान आदि उपस्थित रहे।