पिथौरागढ़। पीएम श्री केएनयू जीआईसी में मीडिया साक्षरता पर दो दिनी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मीडिया कर्मी रोहित जोशी ने वर्तमान समय में मीडिया की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करने का आह्वान किया। जोशी ने वर्तमान समय में मीडिया के प्रचलित माध्यम समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविज, ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया के विभिन्न टूल्स स्मार्ट फोन, माइक, ट्राइपोड, लैपटॉप, गिंबल, लाइट्स आदि का प्रदर्शन कर इनकी उपयोगिता के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय संबंधी अलग-अलग प्रकार के वीडियो बनाकर कार्यशाला को रोचक बनाया। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता बीएस ज्ञाला, एसके बाड़ी, एलएम मुरारी, संजय पांडे, हेम चंद्र जोशी समेत पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।