पिथौरागढ़। सोमवार को एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा के नेतृत्व में बलुवाकोट क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी रीना जोशी को सौंपा। ज्ञापन में बलुवाकोट ग्राम सभा में सुरक्षा दीवार का निर्माण, एसबीआई की शाखा खोलने के साथ एटीएम लगाने, बलुवाकोट में आधार कार्ड केंद्र और सुधार केंद्र खोलने, मल्ला पाेखरी में चट्टान की तरफ जाली लगाने, मातृ शिशु कल्याण केंद्र में महिला चिकित्सक व पुरुष डाक्टर की नियुक्ति, राजकीय महाविद्यालय में एमए इतिहास, भूगोल,अर्थशास्त्र,अंग्रेजी, बीएड जैसे पाठ्यक्रम शुरू करने, राजकीय महाविद्यालय में खेल का मैदान, महिला, पुरुष के लिए चेंजिग रूम बनाने और बलुवाकोट बाजार में रात्रि प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठाई। डीएम से मिलने वालों में नसीम हुसैन, पुष्कर सिंह ठगुन्ना, नारायण सिंह दरियाल आदि मौजूद रहे।